भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर परिजनों का प्रदर्शन, SIT गठन का आदेश दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

Rajasthan Firing Case on BJP Leader Raju Daroga : परिजनों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर सोमवार सुबह से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर अपना डेरा जमाया हुआ है।
Rajasthan Firing Case on BJP Leader
Rajasthan Firing Case on BJP Leader Raj Express
Published on: 
Updated on: 
2 min read

हाइलाइट्स

  • भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर बीजेपी नेता राजू दरोगा के परिजनों का प्रदर्शन।

  • परिजनों ने कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर लगाए आरोप।

  • आरोपियों के सीधे एनकाउंटर की कर रहे मांग।

Rajasthan Firing Case on BJP Leader Raju Daroga : जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर बीजेपी नेता राजू दरोगा के परिजन प्रदर्शन कर रहे है। परिजनों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर सोमवार सुबह से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर अपना डेरा जमाया हुआ है। स्थिति को देखते हुए कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी है। परिजनों का कहना है कि, SIT गठन का आदेश तो दे दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बीते दिन रविवार देर रात भीलवाड़ा के मांडल में भाजपा नेता पर हुई फायरिंग के मामले को लेकर उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल घटना स्थल पर पहुंचे। मौके का जायजा लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया। उन्होंने कहा था कि, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा।

यह है मामला :

दरअसल, दो दिन पहले शनिवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता को बजरी माफिया ने गोली मार दी। बाइक पर आए 2 बदमाशों ने 10 मीटर दूर से फायरिंग की। गोली सीधे नाक और आंख के बीच में लगी। गोली सर्वाइकल स्पाइन में फंस गई है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए। भाजपा नेता को भीलवाड़ा हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। उधर, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। मामला भीलवाड़ा के मंडल इलाके का है। वहीं इस मामले मेंमांडल विधायक उदयलाल भड़ाना दवारा आरोप लगाने पर पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि, जब आरोप लगा दिया है तो जांच भी होने दीजिये। जो भी है सब सामने आयेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com