Amit Shah MP Visit: मध्यप्रदेश में अमित शाह का दौरा, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर करेंगे चर्चा

Amit Shah MP Visit: लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को MP के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
Amit Shah MP Visit
Amit Shah MP VisitRE-Bhopal
Published on: 
Updated on: 
2 min read

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कस ली कमर

  • ऐसे में 25 फरवरी को MP आ रहे अमित शाह

  • ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Amit Shah MP Visit: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में चुनाव के पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 को मध्यप्रदेश के दौरे पर:

मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे, यहां शाह चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वे ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल जाएंगे। जहां क्लस्टर की चारों लोकसभा को लेकर बैठक करेंगे।

क्लस्टर की चारों लोकसभा को लेकर बैठक :

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार- अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे।

इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा :

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर को खजुराहो में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर अमित शाह लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, भोपाल में वे तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।

बता दें, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करने के बाद अब लोकसभा के लिए कमर कस ली है। इससे पहले आज 22 फरवरी को भाजपा के लोकसभा प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com