INDIA Block MahaRally को BJP ने बताया 'परिवार बचाओ' रैली, उद्धव ठाकरे ने कहा- इन्हें पता भी है इसका मतलब

INDIA Block MahaRally : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं।
INDIA Block MahaRally : BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी - शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे
INDIA Block MahaRally : BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी - शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरेRaj Express
Published on: 
Updated on: 
2 min read

हाइलाइट्स

  • INDIA Block MahaRally को लेकर बीजेपी ने की प्रेस वार्ता।

  • पत्रकार वार्ता में INDIA Block MahaRally पर साधा निशाना

  • उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी परिवार का मतलब नहीं समझती।

INDIA Block MahaRally : दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महारैली को बीजेपी ने 'परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली बताया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए इंडिया ब्लॉक की महा रैली (INDIA Block MahaRally) पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "यह 'लोकतंत्र बचाओ' रैली नहीं है बल्कि असल में यह 'परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ' रैली है। इस पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं।

इंडिया ब्लॉक की रैली (INDIA Block MahaRally) पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आज यह कहा जा सकता है कि ये सभी पार्टियां जो राम मंदिर के विरोधी थीं, जिन्होंने हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लिए, अपने पुराने अपराधों को छुपाने के लिए. हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं, अपने भ्रष्टाचार के पुराने अपराधों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान का उपयोग कर रहे हैं। आज जब हम यहां एकत्र हो रहे हैं, तो मुझे लगता है कि अगर इसे एक शब्द में कहा जा सकता है, तो हिंदी में एक कहावत है, 'चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी।

कच्चतीवू को लेकर साधा निशाना

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''कच्चतीवू के मुद्दे पर मैं पूरे देश को याद दिलाना चाहूंगा कि यह 1975 तक भारत का था और यह तमिलनाडु में भारतीय तट से सिर्फ 25 किमी दूर है. पहले भारतीय मछुआरे वहां जाते थे लेकिन इंदिरा गांधी के शासनकाल में तत्कालीन सरकार ने इसे श्रीलंका को सौंप दिया... उस समझौते में यह भी कहा गया था कि कोई भी भारतीय मछुआरा वहां नहीं जा सकता. इस वजह से कई मछुआरों को पकड़कर जेल में बंद किया गया और अत्याचार का सामना करना पड़ा. न तो द्रमुक इस मुद्दे को उठाती है और न ही कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती है..."

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, वे परिवार का मतलब नहीं समझते हैं। आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी लेनी होगी। अब, उनके पास कोई अन्य एजेंडा नहीं है। जब से चुनावी बांड का मुद्दा सामने आया है, लोगों को भाजपा यानी 'भ्रष्ट जनता पार्टी' का असली चेहरा पता चल गया है। यह पार्टी भ्रष्ट लोगों की है... सभी भ्रष्ट लोग अब बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो यह 'भ्रष्टाचार जनता पार्टी' बन गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com