Budget Session 2024 : बजट सत्र से पहले BJP की बैठक, भूपेश सरकार में हुए घोटालों को लेकर घेरने की तैयारी

Chhattisgarh Budget Session 2024 : छत्तीसगढ़ में 5 फ़रवरी से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। इस बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने तैयारियां कर ली है।
Chhattisgarh Budget Session 2024
Chhattisgarh Budget Session 2024 Raj Express
Published on: 
Updated on: 
1 min read

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बजट सत्र को ध्यान में रखकर विधायकों की बुलाई बैठक।

  • बजट सत्र शुरु होने से पहले बीजेपी के सवालों की लिस्ट का जायजा।

  • पूर्ववर्ती भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति में जुटी बीजेपी।

Chhattisgarh Budget Session 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 फ़रवरी से बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। इस बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ने तैयारियां कर ली है। इस सम्बन्ध में रविवार को भाजपा दल के विधायक बैठक कर चर्चा कर रहे है। भाजपा विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने बजट सत्र को ध्यान में रखकर यह बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि, बीजेपी दल के विधायक बजट सत्र में विपक्ष को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा कर रहे है।

दरअसल, 5 फरवरी से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके पहले भाजपा के विधायकों के बीच बैठक में विपक्ष को घेरने के लिए रणनीति तय होगी। सत्र में मुख्य बजट का प्राकलन भी पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में गोधन न्याय योजना पर सवाल उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि, सत्ताधारी दल भाजपा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के खिलाफ नगरीय प्रशासन से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जल संसाधन, खनिज विभाग, उद्योग, शिक्षा सहित अन्य विभागों में ढेरों प्रश्न किए हैं। साय सरकार का बजट सत्र पांच फरवरी से एक मार्च तक प्रस्तावित है। इसमें कुल 20 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के भाषण से होगी। अगले दिनों में उस पर चर्चा होनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com