देवास, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल में मानसून भी अपना कहर बरपा रहा है जिसके चलते जिले के बागली थाना क्षेत्र में एक घटना घटित हुई है जहां मारुति वैन के बहने से हादसा हो गया।
क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र से कमलापुर सामग्री के बीच डेहरिया नदी के पास घटित हुई। जहां एक मारुति वैन नदी पार कर रही थी जिसमें बहाव ज्यादा होने से वैन में सवार चार लोग डूबने लगे जहां एक व्यक्ति ने कार से कूदकर बचाई। वहीं गोताखोरों की मदद से तीन की खोज जारी है।
तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर
इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, बीते दिनों से जारी तेज़ बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं त्यौहार होने के चलते लोगों की आवाजाही भी शुरू है। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।