स्टार कास्ट - हितेन तेजवानी, शावर अली, हेमंत पाण्डेय
डायरेक्टर - दुष्यंत प्रताप सिंह
प्रोड्यूसर - आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह, फहीम कुरैशी
स्टोरी :
फिल्म की कहानी कपल विशाल मल्होत्रा (जैद शेख) और उसकी पत्नी कविता (कविता त्रिपाठी) की है। दोनों अपनी जिंदगी अच्छे से बिता रहे होते हैं कि एक दिन कविता को पता चलता है कि उसका पति अब कोई और बन गया है, लेकिन कविता उस इंसान जो कि अब विशाल (हितेन तेजवानी) बन गया है, उसे अपना पति मानने के लिए तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इस कपल को जानने वाले सभी लोग दूसरे विशाल को कविता का पति बोल रहे हैं। अब कविता का पति कौन है और क्या यह दूसरा इंसान जो कि खुद को विशाल बता रहा है, वह कौन है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है लेकिन सिनेमेटोग्राफी और भी बेहतर की जा सकती थी। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है। दलेर मेहंदी का गाना गड़बड़ देखने में अच्छा लगता है। फिल्म की लंबाई सिर्फ 85 मिनट है जो कि अच्छी बात है और फिल्म को काफी इंटरेस्टिंग भी बनाती है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें तो हितेन तेजवानी ने ठीक काम किया है। कविता त्रिपाठी का काम औसत दर्जे का है। हेमंत पाण्डेय ने बढ़िया काम किया है। फिल्म के कुछ सीन्स में उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। जैद शेख और एकता जैन ने भी ठीक काम किया है। आशुतोष कौशिक और राजकुमार कनौजिया का भी काम सराहनीय है। अर्जुम्मन मुगल और ब्रूना अब्दुल्ला का आइटम नंबर फिल्म को सपोर्ट करता है। पंकज बेरी और शावर अली को फिल्म में वेस्ट किया गया है।
क्यों देखें :
जिंदगी शतरंज है एक क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है लेकिन फिल्म में थ्रिल तो नहीं है लेकिन सस्पेंस अंत तक बरकरार रखने में फिल्म सफल होती है। इसलिए अगर आप सस्पेंस से भरी हुई फिल्में देखना पसंद करते हैं तो एक बार यह फिल्म देख ही सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।