Love-All Review : इमोशनल के साथ-साथ मोटिवेशनल भी है फिल्म लव ऑल

वर्सेटाइल एक्टर के के मेनन स्टारर स्पोर्ट्स पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म लव ऑल इस हफ्ते सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।
Love-All Review
Love-All ReviewSyed Dabeer Hussain - RE
Published on: 
लव ऑल(3.5 / 5)

स्टार कास्ट - के के मेनन, स्वस्तिका मुखर्जी, श्रीस्वरा

डायरेक्टर - सुधांशु शर्मा

प्रोड्यूसर - सुधांशु शर्मा

स्टोरी

फिल्म की कहानी बैडमिंटन में चैंपियन रह चुके सिद्धार्थ शर्मा (के के मेनन) की है जो कि भोपाल में पत्नी जया (श्रीस्वरा) और बेटे आदित्य (अर्क जैन) के साथ रहता है। सिद्धार्थ को स्पोर्ट्स से नफरत है क्योंकि अतीत में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसने उसे स्पोर्ट्स से नफरत करने को मजबूर कर दिया है। सिद्धार्थ नहीं चाहता कि उसका बेटा स्पोर्ट्स खेले लेकिन सिद्धार्थ की पत्नी जया चुपचाप बेटे आदित्य को स्कूल में होने वाले स्पोर्ट्स एक्टिविटी में खेलने की परमिशन दे देती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसे पता चल जाता है कि उसके बेटे ने उसकी जानकारी के बिना स्कूल में होने वाले बैडमिंटन कॉम्पिटिशन में भाग लिया हुआ है। सिद्धार्थ को उसकी गर्लफ्रेंड रह चुकी और आदित्य की टीचर सोमा (स्वस्तिका मुखर्जी) समझाती है कि उसके साथ जो हुआ, वो जरूरी है नहीं है कि उसके बेटे के साथ हो इसलिए उसे अपने बेटे को सपोर्ट करना चाहिए। अब सिद्धार्थ बेटे आदित्य को बैडमिंटन सिखाना शुरू करता है और अब वो अपने बेटे को बैडमिंटन स्टेट चैंपियन बनाना चाहता है। अब आदित्य बैडमिंटन स्टेट चैंपियन बनेगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट सुधांशु शर्मा ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले अच्छा है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है। फिल्म का सेकंड पार्ट फर्स्ट पार्ट की अपेक्षा ज्यादा अच्छा है, खासतौर पर फिल्म के लास्ट दस मिनट काफी प्रभावित करते हैं। फिल्म का म्यूजिक औसत है और अब तक खेल पर बनी फिल्मों को देखा जाए तो यह फिल्म उन सभी फिल्मों से काफी अच्छी है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो के के मेनन ने बेहतरीन अभिनय किया है। एक बैडमिंटन चैंपियन के किरदार में उन्होंने जान भर दी है। श्रीस्वरा ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। स्वस्तिका मुखर्जी ने भी टीचर के किरदार को काफी बारीकी से निभाया है। अर्क जैन और सुमित अरोरा ने भी सराहनीय काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

लव ऑल मोटिवेशनल और इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में एक बाप-बेटे की इमोशनल कहानी है जो कि कुछ पलों के लिए आपके आंखें नम करने में सफल होती है। अगर आपको स्पोर्ट्स पर आधारित इमोशनल फिल्में देखना पसंद है तो आप यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com