हाइलाइट्स :
हिंदी फिल्म जगत से एक दुखद खबर
फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का हुआ निधन
93 साल की उम्र में राजकुमार कोहली दुनिया को अलविदा कह गए
Rajkumar Kohli Passes Away: हिंदी फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है कि, मुंबई में फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन हो गया है, मशहूर निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली ने 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
हार्ट अटैक से राजकुमार कोहली की मौत :
शुक्रवार की सुबह हार्ट अटैक से फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली की मौत हुई। राजकुमार कोहली अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम को होगा।
14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था राजकुमार का जन्म:
राजकुमार कोहली का जन्म 14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था, राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी स्टार निशी से हुई थी, निशी ने उनके साथ 1963 में आई पिंड दी कुड़ी फिल्म में काम किया था।
राजकुमार कोहली ने साल 1963 में की थी अपने करियर की शुरुआत
राजकुमार कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में बतौर प्रोड्यूसर की थी। साल 1963 में राजकुमार कोहली ने पंजाबी फिल्म 'पिंड दी कुड़ी' और सपनी को प्रोड्यूस किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया।
बता दें, अरमान कोहली के पिता और अपने जमाने के मशहूर निर्देशक-निर्माता राजकुमार कोहली ने दुल्ला भट्टी, जानी दुश्मन, बदले की आग, लुटेरा, नागिन, नौकर बीवी का और राज तिलक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। राजकुमार कोहली ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था, उनके बेटे अरमान कोहली बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।