ऐसे रहे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में खुश
rajexpress

ऐसे रहे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में खुश

Kavita Singh Rathore

विश्‍वास करें

किसी भी रिश्ते की नींव विश्‍वास ही होता है। इसलिए अगर आपके पार्टनर आपसे कहीं दूर रहते हैं तो आपको उनपर पूरा विश्‍वास करें कि, वह आपको लेकर लॉयल हैं और कभी आपको किसी भी प्रकार का धोखा नहीं देंगे। आपका भी फर्ज बनता है कि, आप उनसे कोई बात न छुपाएं और छोटी से छोटी बातें भी उन्हें बताएं।

विश्‍वास करें | Aayush Kochale - RE
टाइम टू टाइम बात करें

एक दूसरे से समय-समय पर बात करते रहे। हालचाल पूछे, दिनचर्या पर बात करें, जब भी अपने काम से फुर्सत पाएं तब उनसे पूछे वह क्या कर रहे हैं। छोटी छोटी बातों का ध्यान रखते हुए उनसे पूछे उन्होंने खाना खाया या नहीं। हमेशा याद रखें कि, इस रिश्‍ते में आप दोनों एक दूसरे से बहुत दूर होते हुए भी साथ हैं।

टाइम टू टाइम बात करें | Aayush Kochale - RE
डायरेक्‍ट कम्युनिकेशन करें

दूर रहते हुए लोगों की बातों में आने से अच्छा एक दूसरे से डायरेक्‍ट कम्‍यूनिकेशन करें। आपके लिए यह सबसे अच्‍छा रास्ता है। छोटी छोटी बातों पर लड़ने झगड़ने से अच्छा एक दूसरे से बात करते हुए उन्हें अपनी फीलिंग बताएं।

डायरेक्‍ट कम्युनिकेशन करें | Aayush Kochale - RE
झगड़ा टालें

बातों को लंबा खींचने और ज्‍यादा घुमाते हुए झगड़ा बढ़ाने की जगह बात को जल्द से जल्द ख़तम करें और झगड़ा टालें। लडाई के दौरान अगर आप उनकी किसी बात से हर्ट हुए हैं तो उसे दिल से न लगाएं। साथ ही आपने कुछ ऐसा कहा, जिसका आपको अफसोस है, तो उन्हें सॉरी बोले।

झगड़ा टालें | Aayush Kochale - RE
बात को ध्यान से सुनें

लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में आपको परफेक्‍ट लिसनर बनने की जरूरत है। जब आप उनकी बात ध्यान से सुनेंगे तब ही स्‍पष्‍ट हो कर दूसरे व्यक्ति की बात का उत्तर दे पाएंगे। यदि आप पार्टनर की बात अच्छी तरह से सुन रहे हैं, तो यकीन मानिए कि यह स्किल आपको अपने जीवन और लव लाइफ में बहुत आगे तक ले जाएगी।

बात को ध्यान से सुनें | Aayush Kochale - RE
मिलने की बात करें

आप लोग आपस में एक दूसरे से मिलने की प्लानिंग करें। एक दूसरे को अपनी बातों से ये जताएं कि, आप उनसे मिलने के लिए कितने बैचैन हैं। ये बात करें की जब मिलेंगे तो उसके बाद की प्लानिंग करें। ऐसे में उन्हें यह एहसास होगा कि, आप उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं।

मिलने की बात करें | Aayush Kochale - RE
सरप्राइज दें

एक दूसरे को सरप्राइज दें। आजकल ऑनलाइन सुविधा ने इस चीज को बेहद आसान कर दिया है। आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में एक दूसरे के लिए ऑनलाइन गिफ्ट भेज सकते हैं। उन्हें बिना बताएं अचानक उनके स्थान पर पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। ऐसे में वह काफी खुश हो जाएंगे।

सरप्राइज दें | Aayush Kochale - RE
सिर्फ भूखे-प्यासे रहना नहीं है 'रोज़ा'

सिर्फ भूखे-प्यासे रहना नहीं है 'रोज़ा'

सिर्फ भूखे-प्यासे रहना नहीं है 'रोज़ा' | Aayush kochale - RE
क्लिक करें